आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर आउट:टिंगू बास्केटबॉल कोच और 10 सितारों का दिखा कमाल, दस नए एक्टर्स कर रहे अपना डेब्यू
|आमिर खान तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी मच अवटेड फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में आमिर का अनोखा अंदाज देखने के मिल रहा है। ट्रेलर में आमिर की कॉमिक टाइमिंग के अलावा हंसी-खुशी से भरा एक शानदार माहौल देखने को मिल रहा है। फिल्म की टैगलाइन है ‘सबका अपना अपना नॉर्मल’। ट्रेलर में आमिर खान दिव्यांग बच्चों के लिए बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। ‘सितारे ज़मीन पर’ 3 मिनट 29 सेकेंड के ट्रेलर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा के अलावा बाकी स्टार कास्ट की झलक भी देखने को मिल रही है। ट्रेलर की शुरुआत बास्केटबॉल के खेल से होती है। फिर सजा के तौर पर आमिर को 10 दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने का आदेश दिया जाता है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- एक टिंगू बास्केटबॉल कोच, 10 तूफानी सितारे और उनकी जर्नी। ये फिल्म 20 जून को थियेटर में रिलीज होगी। स्पैनिश कहानी की हिंदी रीमेक है ‘सितारे जमीन पर’ हाल ही में एक्टर ने फिल्म को लेकर बताया कि उनकी नई फिल्म स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की हिंदी रीमेक है। ‘चैंपियंस’ साल 2018 में आई थी, जिसमें स्पेन के एडरेस बास्केटबॉल टीम की रियल लाइफ पर आधारित थी। इस फिल्म का पहले हॉलीवुड में भी रीमेक बनाया गया था, जिसमें वुडी हैरेलसन ने कम्यूनिटी सर्विस करने वाले एक गुस्सैल कोच की मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘सितारे जमीन पर’ को आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी। दर्शील ने ‘तारे जमीन पर’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म के गाने शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किए हैं और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। बैकग्राउंड स्कोर राम संपत ने दिया है और स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि तारे जमीन पर साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी एक डिस्लेक्सिक बच्चे और उसके आर्ट टीचर के रिश्ते पर आधारित थी। ‘सितारे जमीन पर’ इसकी अगली कड़ी है, जिसकी घोषणा साल 2023 में की गई थी।