इंस्टाग्राम ने Teenagers की सुरक्षा के लिए AI आधारित फीचर्स लॉन्च किए, स्लीप मोड जैसे नए फीचर्स भी जोड़े गए

इंस्टाग्राम ने किशोरों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए एआइ तकनीक का सहारा लिया है। अब यह प्लेटफॉर्म यूजर्स की उम्र की पहचान कर उनके लिए कंटेंट और फीचर्स सीमित करेगा। गलत उम्र दर्ज करने पर अकाउंट स्वतः टीन अकाउंट में बदल जाएगा। संवेदनशील पोस्ट पर नियंत्रण के साथ-साथ स्क्रीन टाइम पर नोटिफिकेशन और रात में स्लीप मोड जैसे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

Jagran Hindi News – news:national