‘इतिहास में फेरबदल से सद्भाव नहीं, अलगाववाद फैला’, मुगलों को लेकर मचे बवाल के बीच इतिहासकार विक्रम संपत से खास बातचीत
|औरंगजेब और बाबर को लेकर देश में विवाद गहराया है। महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र पर बवाल और संसद में राणा सांगा पर टिप्पणी के बाद इतिहास लेखन पर बहस छिड़ी है। इतिहासकार विक्रम संपत ने कहा कि आक्रांताओं के अपराधों पर लीपापोती से अलगाववाद बढ़ा है। उनकी किताबें वीर सावरकर और टीपू सुल्तान के सच को उजागर करती हैं।