‘उचित सुविधा देना दान नहीं, मौलिक अधिकार है’, एम्स में मिलेगा दिव्यांग उम्मीदवार को प्रवेश; SC ने अनुमति
|सुप्रीम कोर्ट ने मानक दिव्यांगता वाले छात्र को MBBS सीट देने का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि दिव्यांगों के खिलाफ भेदभाव खत्म होना चाहिए और उनके अधिकारों का सम्मान करना जरूरी है। यह फैसला दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत दिया गया है। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने कबीर पहाड़िया की याचिका पर ये आदेश दिया है।