उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जाएंगे जयपुर, भैरों सिंह शेखावत मेमोरियल लाइब्रेरी का करेंगे उद्घाटन
|उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में बने पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार वे विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।