ऑपरेशन सिंदूर पर फवाद-माहिरा के बयान से भड़का AICWA:कहा- ये शहीदों और देश का अपमान, इन्हें भारत में काम करने का हक नहीं

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की है। इस कदम से जहां देशभर के लोगों में खुशी हैं। वहीं, पाकिस्तानी कलाकारों ने इसे कायरता करार दिया। इस बयान पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एसोसिएशन ने इसे देश और शहीदों का अपमान बताया है। AICWA ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और एक्टर फवाद खान के भारत विरोधी बयानों की कड़ी निंदा की है। इन दोनों कलाकारों ने भारत की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर सवाल उठाते हुए देश की आलोचना की है। माहिरा खान ने भारतीय सेना की कार्रवाई को ‘कायरता’ बताया, जबकि फवाद खान ने आतंकवाद की निंदा करने की बजाय भारत पर ही आरोप लगाए और भड़काऊ बातें कहीं। ये बयान न सिर्फ हमारे देश का अपमान हैं, बल्कि आतंकवाद के कारण अपनी जान गंवाने वाले मासूम लोगों और देश की रक्षा में शहीद हुए बहादुर सैनिकों की कुर्बानी का भी अपमान हैं। AICWA अपने पुराने फैसले को दोहराते हुए एक बार फिर स्पष्ट करता है कि भारतीय फिल्म उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्मकारों और निवेशकों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कोई भी भारतीय कलाकार किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेगा और न ही किसी अंतरराष्ट्रीय मंच को उनके साथ शेयर किया जाएगा। AICWA ने आगे कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई भारतीय म्यूजिक कंपनियां अब भी पाकिस्तानी कलाकारों को बढ़ावा दे रही हैं, उन्हें लगातार काम और मंच प्रदान कर रही हैं। कई भारतीय गायक भी विदेशी कार्यक्रमों में इन कलाकारों के साथ मंच शेयर करते हैं, जिससे देश की भावनाओं की अनदेखी होती है। AICWA इन कंपनियों और कलाकारों से अपील करता है कि वे पाकिस्तानी कलाकारों को समर्थन देना बंद करें और देश के साथ खड़े हों। AICWA फिल्म अबीर गुलाल के निर्माताओं, प्रोड्यूसर्स और कलाकारों की कड़ी निंदा करता है, जिन्होंने पुलवामा हमले के बावजूद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को फिल्म में कास्ट किया। ऐसे फिल्म निर्माता आखिर देश को क्या संदेश देना चाहते हैं? वे इस फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत भी आए, जो देश की भावनाओं की पूरी तरह अनदेखी है। यह हमारे बहादुर सैनिकों की कुर्बानी का अपमान है। AICWA भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों, चाहे वे बॉलीवुड से हों या क्षेत्रीय सिनेमा से। उनसे अपील करता है कि वे पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे प्रतिबंध का पूरा सम्मान करें और देशहित को हर चीज से ऊपर रखें। अब वक्त आ गया है कि भारतीय कलाकार और फिल्म निर्माता यह तय करें कि वे अपने देश के साथ हैं या उन लोगों के साथ काम करते रहेंगे जो खुले तौर पर भारत का विरोध करते हैं। जो लोग बोलने की आजादी के बहाने हमारे देश का अपमान करते हैं, उन्हें हमारी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का हक नहीं होना चाहिए। AICWA पूरी मजबूती से देश के साथ खड़ा है और मानता है कि देश सबसे पहले है। ————— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. पाकिस्तानी कलाकारों ने की ऑपरेशन सिंदूर की निंदा:हानिया आमिर बोलीं- ये शर्मनाक, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाले फवाद खान ने लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा पहलगाम में हुए आंतकी हमले के जवाब में 15 दिन बाद भारत में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की है, जिसमें 100 से ज्यादा आंतकवादियों की मौत हो चुकी हैं। जहां एक तरफ भारतीय इस जवाबी हमले पर खुश हैं, वहीं भारत से बैन हुए पाकिस्तानी कलाकार इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें..

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *