ऑपरेशन सिंदूर-सीजफायर पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी:लिखा- कुछ बहादुर लोग अपनी जान के बदले हमें नींद दे रहे थे, लोग बोले- अब कवर अप मत करो

ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद अब आलिया भट्ट ने शहीदों और सैनिकों के लिए एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। उनका कहना है कि जब लोग घरों में सो रहे थे, तो कुछ बहादुर सैनिक अपनी नींद और जान के बदले हमें सुरक्षा दे रहे थे। हालांकि इस मुद्दे पर आलिया की पोस्ट इतनी देरी से आई कि लोग इसे सिर्फ कवर-अप कह रहे हैं। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर भावुक होकर लिखा, पिछली कुछ रातें अलग महसूस हुई हैं। जब कोई देश अपनी सांसें रोक लेता है, तो हवा में एक अलग शांति महसूस होती है। और पिछले कुछ दिनों में हमने उस शांति को महसूस किया। एक एंजाइटी। हर बातचीत, हर न्यूज नोटिफिकेशन और डिनर टेबल पर गूंजने वाला एक तनाव। हमने ये भार महसूस किया कि कहीं पहाड़ों पर हमारे सैनिक जागे हुए हैं, अलर्ट हैं और खतरे में हैं। आगे आलिया ने लिखा है, जब हम अपने घरों में थे तब कुछ बहादुर महिलाएं और पुरुष अंधेरे में खड़े हमारी रक्षा कर रहे थे। अपनी नींद और जान के बदले हमारी नींद दे रहे थे। ये बहादुरी नहीं बलिदान है। हर यूनिफॉर्म के पीछे एक मां थी, जो खुद भी नहीं सोई थी। एक मां जो जानती थी कि उसका बच्चा लोरियों की नहीं बल्कि अनिश्चितता की, तनाव की और एक ऐसी खामोशी की रात का सामना कर रहा है, जो एक पल में टूट सकती थी। आलिया ने आगे सैनिकों की माताओं के लिए लिखा, रविवार को हमने मदर्स डे सेलिब्रेट किया। जब हम फूल बांट रहे थे और गले मिल रहे थे, तो मैं उन माताओं के बारे में सोचने से खुद को रोक नहीं सकी, जिन्होंने नायकों को पाला और अपनी रीढ़ में थोड़ी ज्यादा मजबूती के साथ उस गौरव को अपने अंदर समेटे रखा। हमारी उन सैनिकों को संवेदनाएं जिनकी जिंदगियां खत्म हो गई, वो सोल्जर जो कभी घर नहीं लौट सके। उनका नाम आज देश की आत्मा में जुड़ गया है। आशा है उनके परिवारों को हिम्मत मिले। अपनी पोस्ट के आखिरी पन्ने पर आलिया ने लिखा है, तो आज रात और आने वाली हर रात, हम तनाव से पैदा होने वाली शांति को कम करने और शांति से पैदा होने वाली शांति की उम्मीद करते हैं। और हर माता-पिता को प्यार और दुआएं भेजिए, जो अपने आंसू रोके हुए हैं। क्योंकि आपकी ताकत इस देश को उससे कहीं ज्यादा आगे ले जाती है, जितना आप सोच भी नहीं सकते। हम एक साथ खड़े हैं। हमारे रक्षकों के लिए, भारत के लिए। जय हिंद। लोग बोले- अब कवर अप मत करो पूरा मामला शांत हो जाने के बाद आलिया की इस पोस्ट से कुछ यूजर्स भड़क गए हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि आलिया ने अपनी पोस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ नहीं लिखा, वहीं कुछ ये कह रहे हैं कि आलिया अब इस पोस्ट से कवर-अप कर रही हैं।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *