कोलकाता के लॉ कॉलेज में दहशत का दूसरा नाम था ‘मैंगो’, मनोजित मिश्रा पर गैंगरेप के आरोप से पहले ही था महिलाओं में डर का माहौल
|मनोजित की राजनीतिक पकड़ ही उसकी असली ताकत थी। वह 2007 में कॉलेज में दाखिल हुआ था और फिर 2017 में दोबारा नामांकन लिया लेकिन दोनों बार पढ़ाई पूरी नहीं की। 2017 में कॉलेज की आधिकारिक TMCP यूनिट भंग होने के बाद भी मनोजित का प्रभाव कम नहीं हुआ। वह कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप चलाता था जहां से छात्रों को अपनी मर्जी से निकाल देता था।