कौन हैं Abhinav Kashyap? सलमान खान को कहा गुंडा, बॉलीवुड का ये बड़ा डायरेक्टर है सगा भाई
|दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप ने सलमान खान को हाल ही में गुंडा बुलाया और एक लंबे समय से चले आ रहे विवाद को फिर से हवा दे दी है। अनुराग कश्यप के भाई अभिनव दबंग से मशहूर हुए। लेकिन इसके सीक्वल के निर्देशन को लेकर उनके बीच मतभेद हो गए। उन्होंने खान परिवार पर मतभेदों के कारण उनके करियर को बर्बाद करने का आरोप लगाया है।