क्यों चर्चा में है कोविड 19 का नया सब वैरिएंट NB.1.8.1? WHO की भी नजर
|कोविड-19 का नया सब वैरिएंट एनबी.1.8.1 इन दिनों चर्चा में है जो तेजी से फैल सकता है। यह ओमिक्रॉन परिवार से है और शुरुआती आँकड़ों के अनुसार संक्रमण ज्यादा गंभीर नहीं है जो राहत की बात है। डब्ल्यूएचओ इस पर नजर रख रहा है क्योंकि इसके प्रसार से वैक्सीन और इलाज पर असर पड़ सकता है।