ग्रेटर बांग्लादेश का नक्शा… तुर्किये की मदद से ढाका चल रहा नापाक चाल; संसद में एस जयशंकर ने किया खुलासा

तुर्किये समर्थित समूह द्वारा ग्रेटर बांग्लादेश के नक्शे में भारतीय क्षेत्र को दर्शाने पर भारत सरकार सतर्क है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि ढाका में सक्रिय सल्तनत-ए-बांग्ला नामक इस्लामी समूह पर उनकी नजर है जिसे एक तुर्किये एनजीओ का समर्थन प्राप्त है। समूह द्वारा जारी नक्शे में भारत के कई राज्य शामिल हैं। भारतीय एजेंसियां बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ समूह की निकटता को लेकर चिंतित हैं।

Jagran Hindi News – news:national