छाती पर हनुमान बेनिवाल का टैटू… युवक ने सुसाइड नोट में लिख दी ये बात; अब पुलिस की बढ़ेगी मुश्किलें?
|जैसलमेर में आरएलपी कार्यकर्ता दूदाराम ने सुसाइड नोट लिखकर हौद में कूदकर आत्महत्या कर ली। हनुमान बेनीवाल को लिखे नोट में उसने जोधपुर के एक युवक और फलोदी पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है। बीस वर्षीय दूदाराम खुद को हनुमान बेनीवाल का फैन बताता था। घटना भणियाणा थाना इलाके के रातड़िया गांव की है।