टीवी की नागिन को टक्कर देगा नागजिला, Kartik Aaryan से पहले इन एक्टर्स ने इच्छाधारी नाग बनकर लोगों को डसा
|कार्तिक आर्यन की नई फिल्म नागजिला 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। इसमें वह इच्छाधारी नाग प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद का किरदार निभाएंगे। फिल्म नागपंचमी के मौके पर 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पहले कई अन्य सितारे इस तरह का रोल प्ले कर चुके हैं।