डेजी शाह से जयपुर में छेड़छाड़:एक्ट्रेस का खुलासा- शूटिंग के दौरान हुआ था वाकया, गुस्से में आकर मारे थे थप्पड़

बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने हाल ही में अपने साथ हुए कुछ परेशान करने वाले अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि डोंबिवली और जयपुर में उन्हें छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था। हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में डेजी ने कहा कि वो डोंबिवली में पली-बढ़ीं। एक बार वह सड़क पर पैदल जा रही थीं, तभी एक आदमी उनके पास से गुजरा और गलत तरीके से छूकर निकल गया। उन्होंने आगे बताया कि जब तक मैं पलटकर देखती, वह कौन था समझ नहीं पाई क्योंकि वहां भीड़ थी। जयपुर में भीड़ में से किसी ने डेजी की पीठ पर हाथ लगाया था डेजी ने जयपुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई दूसरी घटना भी याद की। एक हवेली में गाने का सीक्वेंस फिल्माया जा रहा था। शूटिंग पूरी होते ही गेट से निकलते समय भीड़ में किसी ने उनकी पीठ पर हाथ लगाया था। इस घटना के बाद डेजी ने पीछे मुड़कर सभी को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। डेजी ने बताया कि शूटिंग खत्म होने के बाद बाहर आते ही एक स्थानीय शख्स ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी। उन्होंने कहा, “तब मैंने जवाब दिया, हां दिखाओ।” उन्होंने आगे समझाया कि उन्होंने उस शख्स को क्यों मारा था? डेजी ने कहा, “मैंने उस व्यक्ति को इसलिए पीटा क्योंकि वह ठीक से बात नहीं कर रहा था। वह ऐसा इसलिए कर रहा था क्योंकि मैं लड़की हूं। सामने आकर बहादुरी से बात करो, भीड़ में छिपकर कायरों जैसा बर्ताव क्यों कर रहे हो। अपना चेहरा दिखाओ और फिर जो करना है करो।” करियर की बात करें तो डेजी आखिरी बार 2023 में आई फिल्म ‘मिस्ट्री ऑफ द टैटू’ में नजर आई थीं। इसके बाद, उन्होंने 2024 में वेब सीरीज ‘रेड रूम’ में काम किया था। बता दें कि डेजी ने अपना करियर बतौर डांसर और मॉडल शुरू किया था। वह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेंट रह चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और फोटोशूट किए। 2011 में वो कन्नड़ फिल्म भद्रा और हिंदी फिल्म बॉडीगार्ड में नजर आईं। फिर डेजी ने 2014 में सलमान के साथ ‘जय हो’ में काम किया। इसके बाद वह ‘हेट स्टोरी 3’ में नजर आईं। बाद में उन्होंने ‘आक्रमण’, ‘रमरतन’ और ‘रेस 3’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *