तत्काल टिकट फ्रॉड रोकने के लिए IRCTC का बड़ा एक्शन, 2.5 करोड़ से ज्यादा अकाउंट बैन; 3 लाख PNR रडार पर
|आईआरसीटीसी ने तत्काल टिकट बुकिंग धोखाधड़ी को रोकने के लिए 2.5 करोड़ संदिग्ध यूजर आईडी ब्लॉक कर दिए हैं और 20 लाख आईडी को वेरिफिकेशन के तहत रखा है। यह कार्रवाई आईआरसीटीसी ने टिकटों की कालाबाजारी और फर्जी बुकिंग को रोकने के लिए की है। बुकिंग में इस्तेमाल किए जा रहे लगभग 6800 डिस्पोजेबल ईमेल डोमेन को भी ब्लॉक कर दिया गया है।