पंजाब-दिल्ली मैच में 8 कैच छूटे:DC सीजन में हाईएस्ट कैच ड्रॉप करने वाली टीम; करुण ने कैच छोड़कर सिक्स का इशारा किया

IPL-18 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए। जवाब में DC ने 4 विकेट खोकर 19.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। शनिवार को मैच में 8 कैच छूटे। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम बनी। करुण नायर ने कैच छोड़ने के बाद सिक्स का इशारा किया। विपराज निगम के ओवर ट्रिस्टन स्टब्स ने जोश इंग्लिश को स्टंपिंग आउट किया। पढ़िए PBKS Vs DC मैच के टॉप-7 मोमेंट्स… स्टब्स के डाइविंग कैच से प्रियांश आउट दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा। मुस्तफिजुर रहमान ने ऑफ स्टंप के आसपास, 136 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से शॉर्ट लेंथ पर गेंद डाली। प्रियांश आर्या पुल शॉट खेलने के चक्कर में जल्दबाजी कर बैठे। गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेती हुई पीछे की ओर गई। विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स ने गेंद से अपनी नजरें नहीं हटाईं, पीछे की ओर दौड़ते हुए गिरकर उन्होंने शानदार कैच पकड़ा। इंग्लिस के 2 ओवर दो कैच छूटे स्टब्स की स्टंपिंग से इंग्लिस आउट पंजाब की पारी का छठा ओवर विपराज निगम डालने आए। उन्हें जोश इंग्लिस ने पहले लगातार 2 बाउंड्री लगाई। हालांकि अगले ही बॉल पर उन्हें निगम ने आउट कर दिया। श्रेयस अय्यर को 2 जीवनदान पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को दो जीवनदान मिले। 15वें और 17वें उनके कैच छूटे। नायर ने कैच छूटने के बाद सिक्स का इशारा किया 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर करुण नायर से शशांक सिंह का कैच छूट गया। मोहित शर्मा ने ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ बॉल फेंकी। इसे शशांक ने सामने की तरफ पुल किया।​​​ लॉन्ग ऑफ पर खड़े करुण नायर ने​​​​ बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ लिया था, मगर उनके हाथ से बॉल छूट गई और करुण ने अंपायर की तरफ सिक्स का इशारा किया। ऑनफील्ड अंपायर ने रिप्ले की मांग की, जिसमें दिखा नायर एक पैर पर थे, और उनका शरीर बाई ओर गिर रहा था। यहां उन्होंने संतुलन बिगड़ने के कारण गेंद को वापस मैदान में फेंक दिया और बल्लेबाजों को सिर्फ एक रन मिला। इसके अगली ही ओवर में मुस्तफिजुर ने शशांक सिंह को 11 रन पर आउट कर दिया। कुलदीप के ओवर में कैच छूटा, फिर 2 विकेट लिए पंजाब की पारी का 18वां ओवर फेंक रहे कुलदीप यादव की पहली बॉल पर मोहित शर्मा ने कैच छोड़ दिया। इसी ओवर में उन्होंने श्रेयस अय्यर और अजमतुल्लाह ओमरजई को पवेलियन भेजा। नीचे देखें किस बाल पर क्या हुआ… सेदिकुल्लाह अटल के लगातार बॉल पर कैच छूटे सेदिकुल्लाह अटल को मार्कस स्टोयनिस के ओवर में लगातार 2 बॉल पर दो जीवनदान मिले। अटल का कैच 13 और 15 रन पर छूटा। हालांकि अगले ही ओवर में स्पिनर प्रवीण दुबे ने उन्हें 22 रन पर आउट कर दिया। फैक्ट्स और रिकार्ड्स… _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL का गणित गुजरात का टॉप-2 फिनिश दांव पर:CSK ने आज हराया तो एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा; पंजाब की मुश्किलें भी बढ़ीं IPL में लीग स्टेज के 4 ही मैच बचे हैं और अब तक यह तय नहीं हुआ कि कौन सी टीमें टॉप-2 में फिनिश करेंगी। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हराकर उनके टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को कम कर दिया। आज चेन्नई सुपर किंग्स भी गुजरात टाइटंस का काम बिगाड़ सकती है। पूरी खबर क्या इंग्लैंड में भारत को टेस्ट सीरीज जिता पाएंगे शुभमन:युवा टीम को जीत की पटरी पर लाने की मुश्किल; 5 बड़े चैलेंज 25 साल के शुभमन गिल भारत के नए टेस्ट कप्तान बनाए गए। वे रोहित शर्मा की जगह लेंगे। जिनकी कप्तानी में टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली 2 सीरीज हार गई। शुभमन के सामने सबसे पहली और बड़ी चुनौती टीम इंडिया का विनिंग कमबैक कराना ही है। पूरी खबर IPL मैच प्री-व्यू आज दूसरा मैच, SRH vs KKR:कोलकाता हेड टु हेड में आगे, अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद से दूसरी बार होगा सामना IPL के 18वें का आज आखिरी डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर IPL मैच प्री-व्यू आज पहला मैच, GT vs CSK:जीत से टॉप-2 में जगह पक्की कर लेगी गुजरात, चेन्नई के खिलाफ एक जीत से आगे IPL 2025 का आज आखिरी डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में पहली बार भिड़ेंगी। पूरी खबर

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *