पहलगाम में ही छिपा है मास्टरमाइंड हाशिम मूसा? लश्कर के फारूक टीडवा ने रचाई बच निकलने की साजिश
|पहलगाम नरसंहार के मुख्य आरोपी हाशिम मूसा को उसके पाकिस्तानी हैंडलर सुरक्षित निकालने की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षाबलों को आशंका है कि मूसा और उसके साथी पहलगाम के आसपास ही छिपे हुए हैं। लश्कर कमांडर फारूक टीडवा ने उनकी घुसपैठ और छिपने में मदद की है। जांच एजेंसियां मूसा की बैसरन में मौजूदगी की भी जांच कर रही हैं। तलाशी अभियान लगातार जारी है।