भांजी आयत के लिए सलमान ने पैपराजी को दी वॉर्निंग:कहा- पीछे रहो, बच्ची साथ है, बताया IPL टीम खरीदने से किया था इनकार, नहीं कोई पछतावा
|रविवार को सलमान खान वर्ल्ड पैडल लीग के एक इवेंट का हिस्सा बने थे। इस दौरान उनके साथ बहन अर्पिता और भांजी आयत भी मौजूद रहीं। कुछ देर बाद आयत जिद कर सलमान खान की गोद में आ गईं, जिसके बाद एक्टर उन्हें लेकर बेहद प्रोटेक्टेड नजर आए और पैपराजी को वॉर्निंग दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि आयत अपने मामू सलमान खान के पास आती हैं, जिसके बाद सलमान उन्हें गोद में ले लेते हैं। थोड़ी देर तक उन्हें पकड़े रहने के बाद सलमान उनका हाथ थामकर इवेंट से निकलते नजर आए हैं। आयत की मौजूदगी के चलते सलमान खान की सिक्योरिटी टीम पैपराजी को दूर हटाते हुए रास्ता बनाती दिखी। वहीं एक्टर भी लगातार कैमरामैन को पीछे हटने के लिए कह रहे थे। जैसे ही एक्टर को देखकर पैपराजी में हचलत हुई, वैसे ही उन्होंने वॉर्निंग देते हुए कहा, चलो, चलो बच्ची साथ में है। इवेंट में सलमान ने ये भी बताया है कि एक समय में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग की टीम खरीदने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। इस पर एक्टर ने कहा, आईपीएल बहुत पहले ऑफर हुआ था, उस समय लिए नहीं हम। अब ये भी नहीं है कि पछता रहे हैं। खुश ही हैं। बहुत खुश हैं। ISPL लीग ली है, टेनिस बॉल वाला, गली क्रिकेट वाला, वो जो हम खेल सकते हैं। बड़े-बड़े लीग हमारे बस के नहीं हैं, हम ग्रास रूट वाले हैं। बताते चलें कि रविवार को मुंबई में वर्ल्ड पैडल लीग की प्रेस कॉन्फरेंस हुई थी। इसमें सलमान खान के अलावा उनके भाई सोहेल खान, उनके बेटे निर्वाण खान, बहन अर्पिता और भांजी आयत भी मौजूद रही। सलमान खान इस इवेंट में ओवरसाइज फुल स्लीव्स टी-शर्ट और डेनिम में पहुंचे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही बिग बॉस 19 होस्ट करते नजर आएंगे। इसके अलावा वो फिल्म बैटल ऑफ गलवान में काम कर रहे हैं। उनकी आखिरी रिलीज हुई फिल्म सिकंदर थी।