भारत को बांग्लादेश से सीमा पार अपराधों पर अंकुश की उम्मीद, केंद्र सरकार बोली- उठाएंगे सख्त कदम

भारत ने बांग्लादेश को स्पष्ट कर दिया है कि वह पड़ोसी देश से सीमा-पार अपराधों के खात्मे के लिए समुचित कदम उठाएगा। राय ने सदन को बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा के 4096.7 किलोमीटर में से 3232.218 किलोमीटर पर बाड़ लगाई जा चुकी है। साथ ही भारत सरकार की उम्मीद है कि बांग्लादेश द्वारा सभी पूर्व समझौतों को लागू किया जाएगा।

Jagran Hindi News – news:national