भारत में हो रहा 400 से ज्यादा हिमनद झीलों में का विस्तार, केंद्रीय जल आयोग ने जताई चिंता
|जलवायु परिवर्तन भारत के लिए नहीं दुनिया के लिए बड़ी चिंता विषय है। 2025 के लिए हिमनद झीलों और जल निकायों की मासिक निगरानी रिपोर्ट में सीडब्ल्यूसी ने कहा कि लद्दाख जम्मू और कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में फैली 432 हिमनद झीलों को अचानक और विनाशकारी बाढ़ लाने की क्षमता के कारण गहन निगरानी के लिए चिह्नित किया गया है।