‘मैं जिसे चाहूं अपनी किडनी दे सकता हूं’:राज कुंद्रा ने बताया कि उन्होंने प्रेमानंद महाराज को क्यों की थी किडनी देने की पेशकश

बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने हाल ही में बताया कि उन्होंने क्यों प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी ऑफर की थी। यूट्यूब चैनल फिल्मी ज्ञान पर राज ने कहा, “मैं लंबे समय से इन गुरु को फॉलो कर रहा हूं। पिछले दो साल से उनके मैसेज रिपोस्ट कर रहा था। मुझे और शिल्पा को मिलने का मौका मिला। वे दिन में केवल 50-60 लोगों से मिलते हैं और मिलने की लिस्ट में लगभग एक साल का इंतजार होता है। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन था।” राज ने बताया कि लोग प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछने जाते हैं ताकि उन्हें ज्ञान मिल सके, लेकिन जब वह महाराज के सामने गए तो हैरान रह गए, कुछ कह नहीं पाए। राज ने कहा, “हम सभी सोचते हैं कि हमारे जीवन में समस्याएं हैं। हमें लगता है पैसे नहीं हैं या हम कोई महंगा सामान लेना चाहते हैं, लेकिन प्रेमानंद जी पिछले 20 सालों से दो किडनियों के फेल होने के बावजूद डायलिसिस पर हैं और फिर भी मुस्कुराते और खुश रहते हैं। क्या संदेश है!” राज ने कहा कि गुरु से मिलकर उन्हें लगा कि उन्हें कुछ देना चाहिए। इसलिए उन्होंने कहा, “सर, मैं अपनी किडनी देने का वचन देना चाहता हूं।” ट्रोलिंग को लेकर राज ने कहा, “मुझे यकीन है कि मेरे जैसे हजारों लोग होंगे, लेकिन इसके लिए मुझे ट्रोल भी किया गया। मैं सोचता हूं, यह मेरी किडनी है, मैं इसे जिसे चाहूं दे सकता हूं और लोग इसे PR प्रमोशन कह रहे हैं। वहां आप अंदर फोन भी नहीं ले जा सकते। अब उन्होंने दिखाया कि लोग सर के लिए कितने भाव और भक्ति रखते हैं। मुझे इससे (ट्रोलिंग ) कोई फर्क नहीं पड़ा।”राज कुंद्रा ने यह साफ किया कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला था और किसी प्रचार का हिस्सा नहीं था। पंजाबी सिनेमा में डेब्यू करेंगे राज कुंद्रा राज कुंद्रा फिल्म ‘मेहर’ के साथ पंजाबी सिनेमा में डेब्यू करेंगे। हाल ही में राज कुंद्रा ने घोषणा की है कि उनकी आने वाली पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई बाढ़ पीड़ितों को दी जाएगी। फिल्म में गीता बसरा के अलावा बनिंदर बनी, सविता भट्टी, रूपिंदर रूपी, दीप मनदीप, आशीष दुग्गल, हॉबी धालीवाल, तरसेम पॉल और कुलवीर सोनी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *