“योनो अपडेट किजिए…”, लिंक ओपन करते ही शिक्षक के खाते से कटे 50 हजार, जानें कैसे हुआ साइबर फ्रॉड
|Cyber Fraud Yono SBI खंडवा में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है जहाँ एक शिक्षक को योनो एप अपडेट कराने के बहाने 50 हजार रुपये का चूना लग गया। शिक्षक जगदीश बंसल ने बताया कि उन्हें इंटरनेट मीडिया ग्रुप पर एक लिंक मिली थी जिस पर क्लिक करने के बाद उनके खाते से पैसे कट गए। उन्होंने 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई है।