रक्षाबंधन पर बहन का सिंदूर मिटाने का था प्लान, पिस्टल लेकर पहुंचा जीजा के घर; जाल में ऐसा फंसा कि हो गई जेल
|अहमदाबाद में रक्षाबंधन पर एक भाई ने बहन के दूसरे समुदाय के व्यक्ति से शादी करने पर बदला लेने की योजना बनाई। क्राइम ब्रांच ने 23 वर्षीय युवक को देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। युवक अपनी बहन द्वारा परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने से नाराज था और जीजा को सबक सिखाना चाहता था।