राहुल वैद्य ने विराट कोहली को बताया ‘जोकर’:टीवी एक्ट्रेस अवनीत की पोस्ट लाइक करने पर उड़ाया मजाक, भड़के फैंस ने दीं गालियां

सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर बताया है। अपने इसे विवादित पोस्ट को लेकर अब सिंगर ट्रोर्ल्स के निशाने पर हैं। दरअसल, राहुल ने विराट के टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक करने को लेकर तंज कसा था, जिसके बाद से ही विराट के फैंस उनको निशाना बना रहे हैं। राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ये बताया है कि ट्रोर्ल्स उनकी बीवी और बहन को गालियां दे रहे हैं। राहुल लिखते हैं- ‘तुम मुझे गालियां दे रहे हो, वो ठीक है लेकिन मेरी बीवी और बहन को…उनका इससे कुछ लेना-देना नहीं है। तो मैं सही था इसी वजह से तुम सब विराट के फैन जोकर हो। दो कौड़ी के जोकर्स।‘ वीडियो बना विराट कोहली का उड़ाया मजाक दरअसल, राहुल ने विराट-अवनीत कंट्रोवर्सी पर इंस्टाग्राम पर एक मजाकिया वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कोहली पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद एल्गोरिदम बहुत सारे फोटो लाइक कर देगा जो मैंने नहीं किए हैं। तो जो भी लड़की हो, प्लीज इसे लेकर PR न करें। ये मेरी गलती नहीं है, इंस्टाग्राम की गलती है।’ राहुल यही नहीं रुके, उन्होंने विराट का मजाक उड़ाते हुए एक और वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने कहा ‘विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक किया है। तो शायद ये भी इंस्टाग्राम की ग्लिच होगी। विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने कहा होगा कि मैं तुम्हारे बिहाफ पर राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं।’ बता दें कि दिसंबर 2024 में राहुल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। उन्हें आज तक समझ नहीं आया कि विराट ने उन्हें ब्लॉक क्यों किया है? विराट कोहली-अवनीत कंट्रोवर्सी क्या है? बता दें कि इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक पोस्ट को लाइक किया था। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद विराट ने उस लाइक को हटा दिया था। लेकिन इसी बीच विराट के लाइक का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। बाद में इस मामले में विराट को सफाई देनी पड़ी। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया बेवजह कोई भी बातें नहीं बनाएं। समझने के लिए धन्यवाद।’ राहुल वैद्य 2004 में पहले इंडियन आइडल के सेकंड रनर-अप रहे थे। इसके बाद उन्होंने “तेरा इंतजार” नाम का म्यूजिक एलबम निकाला। उन्होंने “शादी नं. 1” और “क्रेजी 4” जैसी फिल्मों में गाने भी गाए। वह कई रियलिटी शोज में नजर आए, “जो जीता वही सुपरस्टार” जीता और “बिग बॉस 14” के फर्स्ट रनर-अप भी रहे। 2021 में उन्होंने एक्ट्रेस दिशा परमार से शादी की और 2023 में उनकी बेटी नव्या का जन्म हुआ।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *