लगान के मितवा गाने पर जमकर थिरके आमिर खान:सितारे जमीन पर की सक्सेस पार्टी से एक्टर का वीडियो वायरल, फैंस ने कहा क्यूट
|बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर सफल वापसी की है। फिल्म की सफलता पर एक्टर ने अपने घर पर सक्सेस पार्टी रखी थी। इस पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। पार्टी में आमिर ‘लगान’ के गाने मितवा पर भी थिरकते दिखे। ‘सितारे जमीन पर’ की सक्सेस पार्टी से आमिर का डांस वीडियो एक रेडिट यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आमिर नीले सफेद रंगे के कुर्ता और हैरम पैंट में नजर आ रहे हैं। एक्टर फिल्म के दिव्यांग को-एक्टर्स के साथ फिल्म के गाने गुड फॉर नथिंग पर खुशी से उछलते और डांस कर रहे हैं। तभी साउंड ट्रैक चेंज होता है और उनकी फिल्म ‘लगान’ का मितवा गाना बजता है। आमिर मितवा पर जमकर थिरकते और उसका सिग्नेचर हुक स्टेप करते दिख रहे हैं। आमिर के इस वीडियो पर रेडिट यूजर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘यह बहुत ही शानदार है।’ एक अन्य यूजर ने वीडियो को क्यूट बताया। एक यूजर लिखते हैं-‘डांस के दौरान वे उनके बालों को कैसे छू रहे हैं। यह बहुत प्यारा है।’ बता दें कि ‘सितारे जमीन पर’ का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है। इसे आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म स्पेन की 2018 की मूवी चैम्पियंस का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म में एक सस्पेंड किए गए बास्केटबॉल कोच की कहानी है, जिसे समाज सेवा के तौर पर दिव्यांग खिलाड़ियों की टीम तैयार करनी होती है। वह उन बच्चों की टीम तैयार करता है जिन्हें डाउन सिंड्रोम है। सिनेमाघरों में यह 20 जून 2025 को रिलीज हुई। इस फिल्म के जरिए आमिर तीन साल के गैप के बाद बड़े पर्दे पर नजर आए थे।