सौरव गांगुली को आज भी होता है इन चीजों का मलाल, इंग्लैंड सीरीज के बीच दादा का बहुत बड़ा खुलासा
|BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई शतक से चूकने का अफसोस है। उन्होंने कहा-‘मैं कई बार शतक लगाने से चूक गया। मुझे और अधिक रन बनाने चाहिए थे। मैंने कई बार 90 व 80 रन बनाए। जब मैं घर में अकेला होता हूं तो अपनी बल्लेबाजी के वीडियो देखता हूं और खुद से कहता हूं-अरे, फिर 70 रन पर आउट हो गया।