अंतरिक्ष में फसलें उगाने की संभावना तलाशेगा भारत, डॉकिंग तकनीक का भी करेगा प्रदर्शन; ऐसा करने वाला बनेगा चौथा देश

भारत स्पैडेक्स मिशन के तहत अंतरिक्ष में डॉकिंग और अनडॉकिंग तकनीक का प्रदर्शन करेगा। मिशन के सफल होने के साथ भारत अमेरिका रूस और चीन के बाद ऐसा करने वाला चौथा देश बन जाएगा। मिशन के रॉकेट पीएसएलवी-सी60 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लांचिंग पैड पर पहुंचा दिया गया है। भारत अंतरिक्ष में सब्जी उगाने की संभावना को भी तालाशेगा।

Jagran Hindi News – news:national