‘फतेहपुर सीकरी को क्यों छोड़ दिया?’, लाल किले पर कब्जे की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची महिला
|सुल्ताना बेगम ने खुद को कथित तौर पर बहादुर शाह जफर (द्वितीय) का कानूनी उत्तराधिकारी होने का दावा किया था। याचिका में सुल्ताना बेगम ने मांग की थी कि राजधानी दिल्ली में मौजूद लालकिले पर उन्हें कब्जा दिया जाए। सीजेआई ने इसपर कहा-दायर की गई रिट याचिका गलत तरीके से प्रस्तुत की गई और निरर्थक थी। इसके पहले भी सुल्ताना बेगम की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट खारिज कर चुका है।