Axiom-4 Mission Live Updates: स्पेस स्टेशन से रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, ISS से अनडॉक हुआ यान; जानिए पृथ्वी पर कब पहुंचेगा
|भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला मिशन एक्सिओम-4 के तहत 18 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में बिताने के बाद अपने साथियों के साथ धरती पर लौट रहे हैं। स्पेसएक्स ड्रैगन यान ग्रेस का हैच बंद हो गया है और अनडॉकिंग की तैयारी है। यान प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया के तट पर उतरेगा। अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉकिंग शाम 435 बजे IST पर होगी जिसके बाद 22 घंटों में धरती पर वापसी होगी।