Haunted 3D: 14 साल बाद लौट रहा है पुराना भूत! विक्रम भट्ट की हॉरर थ्रिलर ‘हॉन्टेड 3D’ के सीक्वल का हुआ एलान
|Haunted 3D Sequel हिंदी सिनेमा की बेहतरीन हॉरर थ्रिलर (Horror Movies) फिल्मों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें हॉन्टेड 3डी का नाम जरूर शामिल होगा। अब 14 साल के लंबे अंतराल के बाद फिल्ममेकर महेश भट्ट इस हॉरर मूवी का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। मेकर्स की तरफ से हॉन्टेड पार्ट 2 का आधिकारिक एलान कर दिया गया है।