IND vs ENG: द ओवल जीतने के बाद मोहम्मद सिराज को सता रही थी एक खास इंसान की याद, सरेआम कबूल की बात
|मोहम्मद सिराज ने जब द ओवल में इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिराया तो पूरा देश झूम उठा। टीम इंडिया भी जश्न मना रही थी। सिराज अपना रोनाल्डो वाला सेलिब्रेशन कर रहे थे लेकिन कहीं न कहीं उनके मन में एक टीस थी। उन्हें एक खास शख्स की याद सता रही थी जिसका खुलासा उन्होंने किया है।