Jaat Box Office Collection Day 14: सिकंदर के एम्पायर में दबे पांव आकर जाट ने लगाई सेंध, वीक डे पर मचाया तहलका
|Jaat Box Office Collection Day 14 सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है। देश और विदेश मिलाकर फिल्म ने 12 दिनों में कुल 102.25 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। वर्किंग डे और केसरी 2 के बीच जाट ने लगातार अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है और इन्हें टक्कर दे रही है।