Jewel Thief Review: क्या चोरी की पुरानी कहानी में सैफ और जयदीप ला पाए रोमांच; कितने दमदार हैं ‘ज्वेल थीफ’ के डायलॉग?
|ज्वेल थीफ द हाइस्ट बिगिन्स हीरे की चोरी की एक साधारण कहानी है। शीर्षक से ही स्पष्ट है कि फिल्म लूट को लेकर है और कहानी आगे जाएगी लेकिन क्या यह लूट इतनी दिलचस्प बन पाई है कि उसे आगे बढ़ाने के बारे में सोचा जाए यह भी विचारणीय है। फिल्म एक्टिंग डायलॉग और संगीत कैसा है यह फिल्म क्यों देखनी चाहिए यहां पढें…