Mahesh Bhatt से शादी Soni Razdan को पड़ी थी भारी, बोलीं- ‘मुझे काम मिलना बंद हो गया था…
|नई फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज (Songs of Paradise) में नजर आ रहीं एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) ने रिवील किया है कि महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) से शादी के बाद कैसे उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गया था। कभी वह सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार थीं और अचानक उनके पास कोई काम नहीं रह गया।