Metro In Dino Review: जादू की झप्पी की तरह है मेट्रो…इन दिनों कहानी, सपने और प्यार के बीच जंग है मुश्किल
|18 साल बाद जब लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल पर्दे पर आया है तो इसका इंतजार सार्थक लगता है। इस फिल्म को देखते समय आप कड़वे और मीठे इमोशन्स से भर जाएंगे जिसे अनुराग बासु ने बड़े ही करीने से पिरोया है। नीना गुप्ता अनुपम खेर अपने किरदार में बहुत मजबूत दिखाई दिए। पढ़िए अनसुलझे रिश्तों की सुलझी कहानी।