My Melbourne Review: चार अनूठी कहानियों में दिखी पहचान और संघर्ष की झलक, थिएटर जाने से पहले पढ़ें रिव्यू
|माय मेलबर्न (My Melbourne) फिल्म चार कहानियों के जरिए पहचान और संघर्ष की भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है। ओनिर इम्तियाज अली रीमा दास और कबीर खान के निर्देशन में बनी यह एंथोलॉजी फिल्म दर्शकों को गहराई से जोड़ती है। वास्तविक घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म रिश्तों चुनौतियों और आत्म-खोज की कहानी को संवेदनशीलता और दमदार अभिनय के साथ पेश करती है।