Nushrratt Bharuccha पानी पीकर मिटाती थी भूख, खर्चे के लिए मिलते थे 8 रुपये
|नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) हाल ही में रिलीज हुई छोरी 2 में नजर आईं। अब एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल टाइम के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि कॉलेज टाइम में वह भूख लगने पर केवल पानी पीकर गुजारा करती थी। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस 8 रुपये में कैसे पूरे दिन (Nushrratt Bharuccha Financial Struggles) का काम चलाती थी।