Rubina Dilaik के सपोर्ट में आए अभिनव को मिली जान से मारने की धमकी, यूजर ने कहा – ‘आसिम भाई से पंगा नहीं’
|फिटनेस रियलिटी शो बैटलग्राउंड की अनाउंटसमेंट हाल ही में हुई। इसमें रुबीना दिलैक समेत चार गैंग लीडर नजर आ रहे हैं। बीते दिनों शो पर रुबीना और आसिम के बीच बहस हो गई थी जिसके बाद आसिम को शो से निकाल दिया गया था। इसके बाद अभिनव ने रुबीना को सपोर्ट किया था लेकिन आसिम के फैंस ने उन्हें भी घेर लिया।