Saif Ali Khan नहीं, ओमकारा के ‘लंगड़ा त्यागी’ बनने वाले थे Aamir Khan, क्यों फिल्म से हुए रिप्लेस?
|ओमकारा में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी। लगंड़ा त्यागी की भूमिका के लिए उन्हें खूब सराहना मिली। मगर शायद ही आपको पता हो कि अभिनेता इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। लगंड़ा त्यागी के किरदार के लिए पहले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) को कास्ट किया गया था।