Sarzameen Review: बाप-बेटे की लड़ाई के बीच मां निकली हीरो, इब्राहिम ने नहीं किया निराश, दमदार कहानी फिर कहां रह गई कमी?

पृथ्वीराज सुकुमारन काजोल और इब्राहिम अली खान स्टारर सरजमीन जियो हॉटस्टार पर 25 जुलाई से स्ट्रीम हो रही है। कहानी एक ऐसे परिवार की है जिसमें एक मिलिट्री मैन को अपने ही बेटे और देश के बीच किसी एक को चुनना होता है। वहीं मां बाप-बेटे के रिश्ते को अपनी भावनाओं से संभालने की कोशिश करती है. इसमें वह सफल हो पाती है या नहीं यही फिल्म की स्टोरी है।

Jagran Hindi News – entertainment:reviews