Son of Sardaar 2 Review: फीकी लगी अजय-मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री, मनोरंजन के मसाले ढेर सारे पर स्‍वाद नहीं

Son of Sardaar 2 Review अजय देवगन और मृणाल ठाकुर अभिनीत सन ऑफ़ सरदार 2 अपनी जबरदस्त कॉमेडी से सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। सोशल मीडिया यूज़र्स इसे साल की सबसे बेहतरीन पैसा वसूल फिल्म मान रहे। वहीं क्रिटिक्स से मूवी को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म का गाना पहला तू दूजा तू रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था।

Jagran Hindi News – entertainment:reviews