The Bengal Files Collection Day 3: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने पल्टा पासा, पहले वीकेंड ही कर दिया कमाल
|Bengal Files Collection विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है लेकिन यह दर्शकों को उतना प्रभावित नहीं कर पाई जितना इससे उम्मीद थी। फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग और बागी 4 के साथ कॉम्पटीशन के चक्कर में फंस गई। हालांकि तीसरे दिन कलेक्शन में उछाल आया और कमाई बढ़ गई।