War 2 Advance Booking: वॉर 2 की बल्ले-बल्ले! एडवांस बुकिंग में फिल्म का कमाल, प्री सेल में बिके इतने टिकट
|ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत स्पाई एक्शन फिल्म वॉर 2 (War 2) 14 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यह फिल्म अपने प्रीक्वल की तरह ही चर्चा बटोर रही है जो 2019 में रिलीज हुई थी और एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब सालों बाद वॉर 2 भी वैसा ही क्रेज बना हुआ है।