Yuzvendra Chahal के पार्टनर के तौर पर नजर आईं RJ Mahvash? क्रिकेटर्स की बस में हुईं सवार
|युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) क्रिकेट मैच के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों उनका नाम आरजे महवश से जोड़कर देखा जा रहा है। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के लिए पोस्ट करते नजर आते हैं। इस बीच अब क्रिकेटर्स की बस में चहल संग महवश को देखकर फैंस को थोड़ी हैरानी हुई।